जालौन: सीबीएससी की हाईस्कूल परीक्षा में अनुराग सिंह ने किया टॉप
सीबीएससी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के बुधवार को आये परिणाम में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल के छात्र अनुराग सिंह ने न केवल टॉप किया

जालौन। सीबीएससी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के बुधवार को आये परिणाम में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल के छात्र अनुराग सिंह ने न केवल टॉप किया बल्कि 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नया कीर्तिमान बनाया।
अनुराग के पिता बीएसएफ में है और इस समय उनकी तैनाती ग्वालियर में है। मां अर्चना सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने उनकी देखरेख मे ही पढ़ाई की है क्योंकि उनके पिता बाहर नौकरी करते है। वहीं अनुराग सिंह ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहता है। अनुराग ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नया कीर्तिमान बनाया अभी तक जालौन में किसी भी छात्र के 98 प्रतिशत अंक नहीं आये हैं। अनुराग की इस सफलता से विद्यालय के संचालक के साथ साथ छात्र व छात्र के परिजन गदगद है। वहीं छात्रों ने भी अपने उज्जवल भविष्य को लेकर सुनहरे सपने सजाए है। इसकी तैयारियां भी उन्होने रिजल्ट आने के साथ ही शुरू कर दी है।
मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रिन सीनियर एकेडमी के स्पर्श चौहान 97.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर है। मार्निंग स्टार के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि छात्र स्पर्श चौहान भी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वहीं कानपुर रोड स्थित एसआर पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव प्रजापति ने 96.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले मे तीसरे नंबर पर आए गौरव प्रजापति के पिता अधिक पढ़े लिखे नही हैं लेकिन उन्होंने गौरव को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। गौरव ने बताया कि वह वायु सेना मे अभिनंदन की तरह फाइटर पायलट बनना चाहता है।


