बिहार में सीटों के बंटवारे का मसला सुलझायेंगे जेटली
भाजपा ने बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर लोजपा और जद(यू) के साथ जारी गतिरोध को दूर करने का जिम्मा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपा है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर लाेकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान और लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान तथा जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जारी गतिरोध को दूर करने का जिम्मा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपा है।
जेटली पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी हैं तथा कुमार के साथ उनके बेहतर तालमेल भी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री कुमार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे तथा सीटों के बंटवारे के संबंध में भाजपा और लोजपा के साथ बातचीत कर सकते हैं। भाजपा और जद(यू) हालांकि पहले ही जोर दे चुके हैं कि वे आगामी लोकसभा में बिहार में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने श्री चिराग के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक श्री चिराग ने बिहार से अपनी पार्टी के लिए सात सीटों की मांग की तथा अपने पिता श्री रामविलास के लिए राज्यसभा की एक सीट के लिए भी अप्रत्यक्ष रूप से मंशा भी जतायी।
वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय खाद्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे श्री रामविलास गठबंधन की राजनीति की नब्ज काे बखूबी पहचानने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं और 1996 से अब तक सभी प्रधानमंत्रियों के केबिनेट में अपनी जगह सुनिश्चित रखते आये हैं। भाजपा के एक धड़े का मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व को श्री रामविलास के व्यूहकौशल के दबाव में नहीं आना चाहिए।


