जेटली बताएं कि नोटबंदी फैसले से किसको फायदा हुआ : जाखड़
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनिल जाखड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि केंद्र सरकार के नोटबंद के फैसले से किसको फायदा हुआ

पठानकोट। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी सुनिल जाखड़ ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से किसको फायदा हुआ।
श्री जाखड़ ने पठानकोट के भोआ में कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी सरवन सलारिया के प्रचार के लिए यहां आने वाले हैं, उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि अंबानियों और अडानियों के अलावा किसे नोटबंदी का फायदा हुआ।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेतावनी दी थी कि नोटबंदी से सकल घरेलु उत्पाद जीडीपी) में दो फीसदी की गिरावट होगी जिसका सीधा मतलब होगा चार करोड़ रोजगारों का नुकसान।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्री नरेंद्र मोदी शासन में आम आदमी दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है और सिर्फ कार्पोरेट घराने हैं जो दिवाली मनाने की स्थिति में हैं।
श्री जाखड़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन कीमतों में कमी के कारण तीन साल में केंद्र सरकार को नौ लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है और इस पैसे से उसे पंजाब को एक लाख करोड़ रुपये देने चाहिएं, बजाय इसके कि कार्पोरेट को फायदा पहुंचाया जाये।
जाखड़ ने आरोप लगाया कि केंद्र की पंजाब विरोधी गतिविधियाें के कारण सीमा वाले इस सूबे में उद्योगों का आना मुश्किल है और केंद्र सरकार को पंजाब को भी वैसी ही रियायतें देनी चाहिएं जो दूसरे राज्यों को दी जा रही हैं।


