जेटली की बुद्धिमता का मुकाबला नहीं :निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने पूर्ववर्ती दिवंगत अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने पूर्ववर्ती दिवंगत अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीतारमण ने जेटली को एक अतुलनीय गुरु की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी बुद्धिमता का कोई मुकाबला नहीं था।
सीतारमण ने ट्वीट किया, "श्री अरुण जेटली के जाने से हुई क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हममें से कइयों के गुरु/सलाहकार, मार्गदर्शक और एक नैतिक सहयोग और ताकत देने वाले शख्स। एक बड़े दिल वाले उम्दा इंसान। हर वक्त किसी की भी मदद के लिए तैयार। उनकी बुद्धिमत्ता, दूरदर्शिता, निपुणता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।"
No words can describe the loss of Shri @arunjaitley. A mentor to many of us, a guide and a moral support and strength. Have learnt so much from him. A fine large-hearted person. Always ready to help anyone/everyone. His intelligence, sagacity, astuteness have no match.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 24, 2019
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया


