Begin typing your search above and press return to search.
जेटली और RBI अधिकारियों की आज बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बैंकों की गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) पर चर्चा की जाएगी।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बैंकों की गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) पर चर्चा की जाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में सितंबर में सरकारी बैंकों का कुल एनपीए 6.3 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पहली तिमाही के आखिर में 5.5 लाख करोड़ रुपये था।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने एनपीए के मुद्दे से निपटने के लिए निजी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (पीएएमसी) और राष्ट्रीय परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एनएएमसी) का गठन करने का सुझाव दिया है।
Next Story


