जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री को ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ की जानकारी दी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से टेलीफोन करके पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से टेलीफोन करके पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई कार्रवाई की जानकारी दी ।
डॉ. जयशंकर ने‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, "कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से बात करके अच्छा लगा। सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की।"
विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिसकी लश्कर-ए) तैय्यबा के संगठन दि रज़िस्टेंस फोर्स ने जिम्मेदारी ली थी। भारतीय सेनाओं ने बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर सटीक, नपीतुली, गैर उकसावे वाली जिम्मेदाराना एवं समानुपातिक कार्रवाई की है जिसमें आतंकवादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।


