बारामूला मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त दल ने बोनियार जंगल में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षा बल जंगल के एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो अचानक आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया।
सुरक्षा बलों ने मारे गये आतंकवादी के शव को कब्जे में ले लिया है जिसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के रुप में की गयी है। बताया जाता है कि आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था।
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। लोगों से मुठभेड़ स्थल के आस-पास नहीं जाने का अनुरोध किया गया है क्योंकि विस्फोटक होने के कारण ऐसा इलाका खतरनाक साबित हो सकता है।
मुठभेड़ स्थल के आस पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और सुरक्षाबलों ने पूरे वन क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थाें की तलाश में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि इस वन क्षेत्र के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी घुसपैठ करते हैं।


