Begin typing your search above and press return to search.
दमिश्क पर कब्जे के विवाद को लेकर शांतिपूर्ण समझौते के लिए तैयार है जैश अल इस्लाम
सीरियाई विद्रोही समूह जैश अल इस्लाम ने दमिश्क के निकट डोउमा शहर पर कब्जे के विवाद को लेकर शांतिपूर्ण समझौते के लिए रुस के साथ बातचीत की पेशकश की है

बेरुत। सीरियाई विद्रोही समूह जैश अल इस्लाम ने दमिश्क के निकट डोउमा शहर पर कब्जे के विवाद को लेकर शांतिपूर्ण समझौते के लिए रुस के साथ बातचीत की पेशकश की है।
संगठन के राजनीतिक अधिकारी मोहम्मद अलौउश ने कल कहा कि उनका संगठन रुस के साथ बातचीत के दरवाजे को बंद नहीं करना चाहता है। उसने कहा,“हम दरवाजे को बंद नहीं करना चाहते हैं जिससे नागरिकों के खून बहने को रोका जा सकता है और शांतिपूर्ण स्थिति तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। ”
उसने संगठन की ओर से दमिश्क के रिहायशी इलाकों में गोलाबारी किये जाने से भी इंकार किया।
डोउमा में जैश अल-इस्लाम के सैन्य प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि संगठन के तोपखाने और रॉकेट ब्रिगेड ने ‘असद लड़ाकों और उनके सहयोगी रुसी युद्ध विमानों द्वारा किए गए नरसंहार’ के जवाब में सरकारी बलों को निशाना बनाया था।
Next Story


