जासूसी के आरोप में तीन पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
जैसलमेर ! राजस्थान के बाडमेर एवं जोधपुर में तीन पाकिस्तानी नागरिकाें को पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं।

जैसलमेर ! राजस्थान के बाडमेर एवं जोधपुर में तीन पाकिस्तानी नागरिकाें को पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक (सीआईडीबीआई जोधपुर जोन) श्वेता धनकड़ ने बताया कि सीआईडीबीआई एवं आईबी की संयुक्त कार्रवाई में कल देर रात बाडमेर से एक तथा जोधपुर से दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में सिंध निवासी एवं लम्बे समय के लिए वीजा पर हाल में बाडमेर जिले के चौहटन में स्वरुपों का तला में रह रहे सताराम माहेश्वरी उर्फ संतोष माहेश्वरी को तथा सिंध निवासी विनोद एवं सुनील को जोधपुर शहर से पकड़ा गया हैं। तीनों जासूस आपस में रिश्तेदार हैं।
उन्होंने बताया कि इन तीनों के निवास पर चलाए गए तलाशी अभियान में उनके खिलाफ आईएसआई के लिए जासूसी करने के सबूत मिले हैं। इनके पास से पाकिस्तानी सिम, गोपनीय सैन्य दस्तावेज एवं सामरिक सूचनाएं की सामग्री एवं महत्वपूर्ण फोटोग्राफ भी मिले हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलीजेंस) यू आर साहू ने बताया कि बाड़मेर-जोधपुर से तीन हिन्दू पाकिस्तानी विस्थापितों को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया हैं। ये तीनों वीजा पर यहां निवास कर रहे थे। जिन्हें अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


