इंडिगो का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित
अंतर्राष्टीय जयपुर एयरपोर्ट पर आज इंडिगो का एक विमान लेंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त् हो गया लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया
जयपुर। अंतर्राष्टीय जयपुर एयरपोर्ट पर आज इंडिगो का एक विमान लेंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त् हो गया लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नही है और दुर्घटना के बाद सभी 120 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
दुर्घटना के बाद इंडियों की जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को रदद कर दिया गया है। इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6इ-942 आज सुबह करीब दस बजे दिल्ली से जयपुर आई थी। इसी दौरान पायलट उसे एयरोब्रिज पर लेकर आए, लेकिन स्पीड ज्यादा होने से विमान पर कंट्रोल नहीं हो पाया और उसका बायीं तरफ का विंग एयरोब्रिज से टकरा गया।
विंग के एयरोब्रिज से टकराने से पैसेंजर्स को झटका लगा, लेकिन किसी को कोई चोट नही आयी एवं सभी को फ्लाइट से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। फिलहाल विमान के विंग के सही होने के बाद ही उड़ान को मंजूरी दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार विंग क्षतिग्रस्त होने के बाद यह पता लगाया जा रहा है कि इंजन में तो कोई खराबी नहीं आई है। इंडियो की ओर सुश्री प्रियंका सचदेवा ने बताया कि एयरपोर्ट पर विमान की लेंडिंग की पार्किंग के दौरान गलत संकेत देने के कारण यह दुर्घटना हुयी। उन्होंने कहा कि विमान में आयी खराबी को ठीक किया जा रहा है। उसके बाद ही इसके उडान के बारे में निर्णय लिया जायेगा।


