श्रीगंगानगर में भ्रूण जांच में लिप्त तीन लोग गिरफ्तार
जयपुर ! राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रूण जांच में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिशन निदेशक (एनएचएम) नवीन जैन ने आज बताया

जयपुर ! राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रूण जांच में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिशन निदेशक (एनएचएम) नवीन जैन ने आज बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने कल देर रात श्रीगंगानगर के भरतनगर पुरानी आबादी से इस मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वारदात में काम में ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। जैन ने बताया कि गत कुछ दिनों से भरतनगर में रमनदीप सिंह के घर अपंजीकृत एवं अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन द्वारा सोनोग्राफी की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक द्वारा पुष्टि कराए जाने के बाद कल सुबह राज्य पीसीपीएनडीटी दल श्रीगंगानगर पहुंचकर दलाल पवन कुमार से संम्पर्क किया तथा डिकॉय महिला को उसके पास भेजा गया। उन्होंने बताया कि दलाल पवन देर रात को गर्भवती महिला को लिंग जांच कराने के लिए रमनदीप के घर ले गया और भ्रूण जांच की गई एवं तीस हजार रुपए ले लिए गए। इस पर दल ने दबिश देकर हनुमानगढ के खनानियां निवासी पवन कुमार जाट (24) , पंजाब के आबोहर के मलपपुर निवासी जटसिख चरणसिंह (31) एवं आलमगढ के धर्मेन्द्र सिंह (28) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी रमनदीप सिंह (31) एवं साथी महिला राज चौहान अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन एवं गर्भवती महिला द्वारा दिए गए 22500 रुपए लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि भ्रूणा लिंग जांच करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीनों सदस्यों से 7500 रुपए के वही नोट बरामद किए जो गर्भवती महिला द्वारा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस गिरोह द्वारा राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा में अनेक दलाल बना रखे हैं जिनके पास रमनदीप की मारूति कार द्वारा अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से घूम-घूमकर यह काम किया जाता हैं।


