जयपुर :पांच दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शनिवार से
दुनिया भर की फिल्मों और फ़िल्मकारों को एक मंच पर लाने के लिए जयपुर फिल्म समारोह का आगाज शनिवार शाम जयपुर के गोलछा सिनेमा से होगा।

जयपुर । दुनिया भर की फिल्मों और फ़िल्मकारों को एक मंच पर लाने के लिए जयपुर फिल्म समारोह का आगाज शनिवार शाम जयपुर के गोलछा सिनेमा से होगा।
इस पांच दिवसीय समारोह में 101 देशों की चयनित 136 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें 24 फीचर फिल्में, नौ डॉक्यूमेंटरी फिल्में, नौ शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर फिल्में, 77 शाॅर्ट फिक्शन, 9 एनिमेशन फिल्म, पांच मोबाइल फिल्म और सात वेब सीरीज शामिल हैं।
इस समारोह में राजस्थान से कुल 13 फिल्मों का चयन किया गया है। राजस्थान के जोधपुर से सुरेन्द्र बोहरा को इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा।
जिफ के संस्थापक हनु रोज ने बताया कि समारोह में दुनिया भर से तीन सौ से ज्यादा फिल्म निर्माता और अभिनेता शामिल होंगे।
पांच दिनों में 20 वर्कशॉप, सेमिनार और विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस साल समारोह में सिंपोजिया और आर्ट जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया है जिनमें जयपुर के फनकार हसरत जयपुरी जीवन और समय पर चर्चा होगी।
कला शिविर में वरिष्ठ चित्रकार सुरेन्द्रपाल जोशी और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. आश्विन दलवी से इरा टॉक चर्चा करेंगी।


