राजस्थान में पेपर लीक के आरोप में विभागाध्यक्ष सहित आठ लोग गिरफ्तार
जयपुर ! राज्य में परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने के गिरोह का पर्दाफाश कर राजस्थान विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर ! राज्य में परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने के गिरोह का पर्दाफाश कर राजस्थान विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं विशेष अभियान दल (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में एक दर्जन टीमों का गठन कर इन लोगों को विभिन्न स्थानों से आज गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में श्री जाट के अलावा राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (वाणिज्य विभाग) गोविन्द पारीक, सेवानिवृत प्रोफेसर (भूगोल) बी एल गुप्ता , राजकीय महाविद्यालय, खाजूवाला, बीकानेर के प्राचार्य एन एस मोदी , एस.एस.जी. पारीक गर्ल्स कॉलेज, चौमूं में व्याख्याता शंभूदयाल झालानी, हनुमानगढ जिले के भादरा में अग्रसेन कॉलेज में व्याख्याता कालीचरण शर्मा, बीकानेर में रमेश बुक डिपो के कर्मचारी शरद शामिल है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गये है।
उन्होंने बताया कि इसकी जांच करने पर पाया कि गत पांच अप्रैल को बीकानेर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एम. कॉम. (फाईनल) परीक्षा , गत दस अप्रैल को राजस्थान विश्वविद्यालय के बी.ए. पार्ट तृतीय भूगोल प्रथम प्रश्न पत्र परीक्षा , बारह अप्रैल को बी.ए. पार्ट तृतीय भूगोल द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा एवं तेरह अप्रैल को एम.ए. (प्रीवियस) ए.बी.एस.टी. पेपर द्वितीय परीक्षा का पेपर परीक्षा से पूर्व विभिन्न अनुचित साधनों से लीक हुये। उन्होंने बताया कि गत दो महीनों से सूचना मिल रही थी कि राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों/ विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व विभिन्न माध्यम से लीक हो रहे हैं।
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर राणावत की एक टीम ने दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में भी बी. कॉम. पार्ट तृतीय के इनकम टैक्स का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक होने की सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही की गई है।


