सलमान के खिलाफ अवैध हथियार मामले में सुनवाई रही अधूरी
जयपुर ! फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर की एक अदालत में विचाराधीन अवैध हथियार के मामले में सुनवाई आज अधूरी रही।

जयपुर ! फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर की एक अदालत में विचाराधीन अवैध हथियार के मामले में सुनवाई आज अधूरी रही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) अदालत में सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अंतिम बहस में मामले के गवाह छोगाराम के बयान पढ़े और बताया कि पूरा मामला षड्यंत्रपूर्वक तैयार किया गया और सलमान को बेवजह फंसाया गया है। बहस पूरी नहीं हो सकी और अब बहस कल होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के निकट तीन स्थानों पर हिरण शिकार का आरोप लगा था। उस समय गिरफ्तारी के बाद सलमान के कमरे से एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई थी। जांच में पाया गया कि इन दोनों हथियारों की लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने एवं इनसे शिकार करने का एक और मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने सलमान को जोधपुर में चिंकारा शिकार मामले में आरोपों से बरी कर दिया था। सत्र न्यायालय ने इस मामले में सलमान को पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी।


