कोतवाली के सामने जैन मंदिर में लाखों के कीमत की मूर्ति चोरी
कासना कोतवाली के सामने स्थित जैन मंदिर में चोरों ने लाखों रुपए की मूर्ति चोरी कर ली

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली के सामने स्थित जैन मंदिर में चोरों ने लाखों रुपए की मूर्ति चोरी कर ली। बुधवार की रात मंदिर में हुई चोरी की जानकारी अगले दिन लोगो को हुई। कोतवाली के सामने होने के बाद भी पुलिस को मंदिर में जांच पड़ताल करने के लिए एक घंटे के बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची।
मंदिर पर कासना पुलिस को स्थानीय लोगों का गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज किया हैं। घटना के विरोध में जैन समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। समाज के लोगों ने पुलिस को केस खुलासा करने के लिए शनिवार शाम तक का समय दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-दो में कासना कोतवाली के ठीक सामने स्थित श्री श्री 1008 पारसनाथ जैन दिगंबर मंदिर में चोरों ने अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी कर लीं।
इनकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही हैं। घटना के विरोध में कासना कोतवाली के सामने धरने पर बैठे मुकेश जैन ने बताया कि बुधवार रात में चोरी की घटना हुई है। मंदिर में चार लोग रहते हैं जो पीछे के कमरे में जाकर सो गए थे। वह गुरुवार तड़के सोकर उठे तो चोरी के बारे में पता चला।
माना जा रहा है कि चोर कोतवाली के बराबर में वन विभाग के पार्क से होकर आए थे। दीवारों पर उनके पैरों के निशान मिले हैं। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। साथ ही फ्रिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि मंदिर से मूर्ति चोरी में टीम बनाई गई है जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा चोरो को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।


