महिला को अश्लील व्हाट्सएप मैसेज भेजना जेल अधीक्षक को पड़ा महंगा
एक महिला को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना डासना जेल अधीक्षक एसपी यादव को भारी पड़ गया........

गाजियाबाद। एक महिला को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना डासना जेल अधीक्षक एसपी यादव को भारी पड़ गया। जांच के बाद शासन ने जेल अधीक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
राज्यपाल के अनु सचिव की ओर से जारी निलंबन आदेश में एसपी यादव को लखनऊ स्थित संपूर्णानंद जेल प्रशिक्षण संस्थान से संबद्ध कर दिया गया है। कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डासना जेल अधीक्षक की शिकायत की थी।
शिकायत में बताया गया था कि जेल अधीक्षक अपने मोबाइल नंबर से उसके व्हाट्सएप नंबर पर अवांछनीय मैसेज भेजते हैं। कई बार मना करने के बाद भी उन्होंने मैसेज करना बंद नहीं किया।
सीएम की ओर से इस मामले की जांच गाजियाबाद डीएम मिनिस्ती एस. को सौंपी गई थी। डीएम ने अपनी जांच में जेल अधीक्षक शिव प्रकाश यादव के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। 24 मई को भेजी गई इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए शासन ने सोमवार देर शाम एसपी यादव को निलंबित कर दिया।
इस मामले में डीएम मिनिस्ती एस ने बताया कि पिछले दिनों उनके पास जांच आई थी। इस पर उन्होंने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए थे। साइबर एक्सपर्ट से दोनों के मोबाइल की भी जांच कराई गई। सभी रिपोर्ट जेल अधीक्षक के खिलाफ गईं।
इस बाबत उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। उधर, जेल अधीक्षक शिव प्रकाश ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें आदेश की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद वह अपना पक्ष रखेंगे।


