देशभर के किसान करेंगे जेलभरो आंदोलन
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्जामाफी सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर के किसान आज जेल भरो आंदोलन करेंगे

नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्जामाफी सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर के किसान आज जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में दलित संगठन और पूर्व सैनिक भी किसानों का साथ देंगे, बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ आने की भी संभावना है। हालांकि दलित संगठनों का आज का भारत बंद कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। किसानों के इस आंदोलन को पूर्व सांसद एमएस स्वामीनाथन ने भी समर्थन किया है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए आज अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मौल्ला और सीटू के महासचिव तपन सेन ने बताया, कि यह आंदोलनों की श्रृंखला की शुरुआत है, जिसमें समाज के अन्य वर्ग के लोग भी शामिल हो रहे हैं। कल होने वाले जेल भरो को वे छोटे व्यापारी भी समर्थन कर रहे हैं, जिनके रोजगार पर वालमार्ट जैसी कंपनियों के आने से असर होने वाला है। नेताओं का दावा है, कि इस आंदोलन में 400 जिलों के 20 लाख किसान और मजदूर जेल जाएंगे।


