जय जवान जय किसान मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान
नए जमीन अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को चार गुना मुआवजा देने, रोजगार आदि मुददों को लेकर जय जवान जय किसान मोर्चा ने पूरे एनसीआर क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया

ग्रेटर नोएडा। नए जमीन अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को चार गुना मुआवजा देने, रोजगार आदि मुददों को लेकर जय जवान जय किसान मोर्चा ने पूरे एनसीआर क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, डीएमआईसी, एयरपोर्ट, अंसल बिल्डर, हाईटेक सिटी बिल्डर, जेपी बिल्डर एवं तीनों प्राधिकरण में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को जमीन अधिग्रहण का चार गुना मुआवजा देना, रोजगार व पुनवार्स आदि मुददों ने जय जवान जय किसान मोर्चा द्वारा पूरे जिले ने जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं सभी मुददों को मोर्चा को रविवार चिटहेरा गांव में पंचायत हुई।
किसानों ने कहा कि इन सभी मुददो मों समाजसेवी अन्ना हजारे दिल्ली में जन आंदोलन किया था। जिसि पर सरकार की तरफ आष्वासन दिया गया था कि उनकी मांगे जल्द पूरी हो जाएगी। इसके बाद अभी तक किसानों की मांग पूरी नहीं है। किसान नेता सुनील फौजी ने किसानों के मुददो को एनसीआर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आसपास गांव के किसान मौजूद थे।


