जागीर कौर ने सिख दंगों के लिए गांधी परिवार को दोषी ठहराया
अकाली दल की महिला इकाई की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने 1984 के सिख दंगों के लिए गांधी परिवार को दोषी ठहराते हुए मांग की है

जालंधर। अकाली दल की महिला इकाई की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने 1984 के सिख दंगों के लिए गांधी परिवार को दोषी ठहराते हुए मांग की है कि मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के साथ-साथ साजिश रचने के आराेप में गांधी-परिवार पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
बीबी कौर ने आज यहां प्रेस वार्ता में कहा कि जगदीश टाइटलर का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होने गांधी परिवार की सरपरस्ती में एक सौ सिखों के कत्ल की बात कबूल की है। उन्होने कहा कि वीडियो को साक्ष्य मानने हुए टाइटलर को तुरंत गिरफ्तार कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। उन्होने कहा कि इस वीडियो से कांग्रेस का दरिंदगी भरा चेहरा सामने आया है।
बीबी कौर ने कहा कि सिखों के कत्ल के पीछे कांग्रेस और गांधी परिवार की गहरी साजिश थी। इंदिरा गांधी के कत्ल के पश्चात स्वर्गीय राजीव गांधी ने भी कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो कीड़े मकौड़े मरते ही हैं। उन्होंने कहा कि जगदीश टाइटलर का मुंह बंद रखने के लिए ही कांग्रेस उन्हे उच्च पदों पर आसीन करती रही है। उन्होंने ने कहा कि यही कारण है कि 33 वर्ष गुजर जाने पर भी सिखों को इंसाफ नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली सरकार से मांग करती हैं कि टाइटलर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा इस मामले में गांधी परिवार की भूमिका की भी जांच करवाई जाए। उन्होने कहा कि अगर उन्हे इंसाफ न मिला तो वह इस मामले को न्यायालय भी लेकर जाएंगी।


