नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी
नक्सलियों ने अलग- अलग घटनाओं में एक सहायक आरक्षक सहित दो लोगों की हत्या कर दी

जगदलपुर । नक्सलियों ने अलग- अलग घटनाओं में एक सहायक आरक्षक सहित दो लोगों की हत्या कर दी।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के मतवाड़ा निवासी सोमारू पोयाम फरेसगढ़ थाने में सहायक आरक्षक के पद पर कार्यरत था। वह कुछ दिन पहले ही मेडिकल लीव पर अपने घर आया था। इसकी सूचना मिलने पर आज तड़के बड़ी संख्या में नक्सली बंदूक, तीर-धनुष व अन्य हथियार लेकर वहां पहुंच गए। नक्सलियों ने पहले जवान को घर से बाहर बुलाया और उस पर तीरों और टंगिया से हमला कर दिया। इस दौरान जवान के माता-पिता बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे तो उनके ऊपर भी तीरों से हमला किया। जवान के शरीर में 6 तीर लगे हैं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जवान के पिता को भी एक तीर लगा है। माता-पिता दोनों की हालत गंभीर है।
दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल के हिरौली गांव के जंगल में नक्सलियों ने कल जन अदालत लगाकर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम किरन्दुल परियोजना में कार्यरत मिठठू मड़काम की हत्या कर दी।
किन्दुल थाना प्रभारी डी के वर्मा ने बताया कि मृतक पर माओवदियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया। आरोप लगाकर जन अदालत में हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक का एक रिश्तेदार पुलिस में आरक्षक है। आज सुबह घटना स्थल के लिए पुलिस रवाना हो गयी।


