नक्सलियों को ठिकाने लगाने तैयारी तेज,सुरक्षाबलों को सौंपी नक्सलियों की हिटलिस्ट
जगदलपुर । छत्तीसगढ के सुकमा हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद केन्द्र सरकार ने सुरक्षा बलों को नक्सलियों की एक हिटलिस्ट दी है, जिसमें दक्षिण बस्तर

जगदलपुर । छत्तीसगढ के सुकमा हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद केन्द्र सरकार ने सुरक्षा बलों को नक्सलियों की एक हिटलिस्ट दी है, जिसमें दक्षिण बस्तर के क्षेत्रीय कमांडर रघु, जगरगुंडा इलाके के प्रमुख पप्पू राव और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के कमांडर हिडमा के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यही लोग सुकमा हमले के जिम्मेदार हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नक्सलियों के हौसले पस्त करने के लिए बनाई गई इस हिटलिस्ट में उनके लीडर्स को निशाना बनाया जाएगा। इसके अलावा उनके क्षेत्रीय मुखिया और जन मिलिशिया के प्रभावशाली सदस्य भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस सूची में 200 से 250 नाम शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, ओडिशा, और महाराष्ट्र में अपनी योजनाओं को अंजाम देते हैं।
बस्तर में चार हार्डकोर नक्सली मौजूद
बताया जा रहा है कि बस्तर बेल्ट में करीब चार हजार हथियार बंद नक्सली मौजूद हैं। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, पिछले एक साल में कई नक्सलियों को हिरासत में लिया गया है। मगर इनके बड़े नेता अब भी पहुंच से बाहर हैं और ये लोग ही सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश करते हैं। अब इन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत है। इसको गिराने के लिए गृह मंत्रालय से भी अनुमति मिल गई है। साथ ही सुरक्षा बलों को अतिरिक्त कंपनियां और मॉडर्न तकनीक भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी पूरी मदद का भरोसा दिया है। सुरक्षा बलों ने सोमवार को हुए हमलों को इंटेलिजेंस की नाकामी बताया। करीब 400 नक्सली बुर्कापाल गांव में छुपे हुए थे।


