छत्तीसगढ़ के दोरनापाल में वायुसेना का हेलीकाॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित पांच लोग घायल
जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी एवं जवान बाल-बाल बच गए।

जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल में हेलीकॉप्टर लैडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना बुधवार शाम की है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी एवं जवान बाल-बाल बच गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज वायुसेना के हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत सीआरपीएफ के पांच अधिकारी और कर्मचारी सुकमा जिला मुख्यालय से चिंतागुफा थाने के लिए रवाना हुए थे। शाम को चिंतागुफा हेलीपेड में उतरते वक्त हेलीकॉप्टर की राउटर प्लेट पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हेलीकॉप्टर को किसी तरह हेलीपेड में सकुशल उतारा गया। उसमें सवार सभी अधिकारी-कर्मचारी एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिंहा ने बताया कि हेलीकॉप्टर की राउटर प्लेट क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके संधारण के लिए कल तकनीकी विशेषज्ञों का दल चिंतागुफा रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी अधिकारी कर्मचारी सुरक्षित हैं।


