बीजापुर में 2 इनामी वारंटी नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर दो इनामी स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों संगीन वारदातों में वांछित हैं।

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर दो इनामी स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों संगीन वारदातों में वांछित हैं।
बीजापुर के एसपी के.एल. ध्रुव ने बताया कि 16 मार्च की सुबह गंगालूर थाने से पुलिस के संयुक्त बल को ग्राम रेड़डी, पोटामपारा, कोवापारा, मड़कामपारा और किकलेर पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन पर रवाना किया गया था। ग्राम पोटामपारा के निकट जंगल में कुछ संदिग्ध किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर दो नक्सलियों- बिज्जा पुनेम (26) और रघु कडियाम (31) को दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के विरुद्ध थाना बीजापुर में नक्सली प्रकरण से संबंधित संगीन मामलों में दो स्थायी वारंट लंबित हैं। दोनों नक्सली विगत कई वर्षो से नक्सली संगठन में नक्सली कमांडर हरिराम के साथ शामिल होकर क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। दोनों स्थायी वारंटियों (नक्सलियों) पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।


