आंध्र प्रदेश : हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी हुई, 27 की मौत, 50 से अधिक घायल
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।

विजयनगरम, 22 जनवरी। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, घटना रात 11.30 बजे कुनेरू स्टेशन के पास हुई। ट्रेन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे.पी. मिश्रा ने बताया कि लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टियर कोच, एक एसी टू टियर सहित हीराखंड एक्सप्रेस के सात कोच और इंजन बेपटरी हो गए।
उन्होंने बताया कि चार राहत गाड़ियां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। दुर्घटना के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।
राहत अभियान के लिए घटनास्थल पर सैन्य कर्मियों को लगाया गया है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटना में सुरक्षित बचने वाले ट्रेन के अन्य 13 कोचों को यात्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है। यात्रियों के लिए बस सेवा का प्रबंध भी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 22 घायलों को पार्वतीपुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात घायलों को विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भेजा गया है, जबकि सात अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कुल 32 यात्रियों को रायगढ़ा जिले के अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटनास्थल पर अंधेरा रहने के कारण अधिकारियों को राहत व बचाव अभियान करने में दिक्कतें आईं।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत तौर पर इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ट्रेन जगदलपुर से शनिवार दोपहर तीन बजे रवाना हुई थी और इसे रविवार को 8.25 बजे भुवनेश्वर पहुंचना था।
रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।
विजयनगरम के लिए नंबर हैं : 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206
विशाखापट्टनम : 83003, 83005, 83006, 0891-2746344, 0891-2746330, 08500358610, 08500358712
रायगढ़ा : 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071, 07681878777
खुर्दा : 0674-2490670
भुवनेश्वर स्टेशन : 06742543360
बेहरामपुर स्टेशन : 06802229632
Kuneru (Vizianagaram, Andhra Pradesh): Latest visuals from #HirakhandExpress derailment site. pic.twitter.com/PXRdEx6van
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
Kuneru (Vizianagaram, Andhra Pradesh): Visuals of rescue operation being conducted by NDRF teams at #HirakhandExpress derailment site. pic.twitter.com/IKZloXuzZe
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
NDRF teams were immediately rushed to the spot, total 5 teams involved in rescue operation now: NDRF DG RK Pachnanda #HirakhandExpress pic.twitter.com/g3oobrJ7ad
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
Rescue op underway.Concern is to rescue injured&provide them primary treatment: Union Min Dharmendra Pradhan on #HirakhandExpress derailment pic.twitter.com/H5vJ1BIliR
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017


