भक्ति भाव से निकली जगन्नाथ रथ यात्रा
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) के तत्वावधान में शनिवारको राजधानी में भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) के तत्वावधान में शनिवारको राजधानी में भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही देश विदेश के भक्त भी शामिल हुए जो ढोल मंजीरों की थाप पर हरे रामा हरे कृष्णा का संकीर्तन करते चल रहे थे।
इस्कान की रथ यात्रा दोपहर में अरेरा कालोनी 12 नंबर मार्केट स्थित बसंत कुंज से शुरु हुई जो 11 नबर, 10 नंबर, नेशनल हास्पिटल, ई-2 अरेरा कालोनी, 7 नबंर, चौराहा, मानसरोवर काम्पलेक्स, बोर्ड आफिस चौराहा होते हुए एमपी नगर स्थित एक माल के सामने पहुंचकर संपन्न हुई। इस यात्रा में आकर्षक रथ पर भगवान श्री जन्नाथजी के साथ ही वलभद्र और देवी सुभद्रा के विगृह विराजमान थे। यात्रा में सबसे आगे धर्मध्वजा लिए तथा ढोल मृदंग शंख और मंजीरों की अनुगूंज के बीच प्रभु भक्ति में लीन श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं बग्गियों पर बैठे इस्कान के अनेक संत श्रद्धालुओं पर फल फूल की बारिश कर रहे थे। इन संतों में लंदन से आए भक्ति विकास स्वामी और संघ के मप्र क्षेत्र के महासचिव महामन प्रभु भी शामिल थे। रथयात्रा का मार्ग में अनेक स्थानो पर स्वागत किया गया।
धर्म सभा आज: इस्कान के तत्वावधान में रविवार को शाम 6 बजे से पीपुल्स माल में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे स्वामी भक्ति विकास और महामन प्रभु संबोधित करेंगे। इस मौके पर सूरत के नाट्य समूह दामोदर मीडिया द्वारा अजामिल ब्राम्हण की मुक्ति पर आधारित नाटक मृत्यु की पराजय की प्रस्तुति भी दी जाएगी।


