'एक दो तीन' के रीमेक के साथ जैकलिन ने पूरा न्याय किया: सलमान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि जैकलिन फर्नाडीस ने माधुरी दीक्षित के मशहूर गीत 'एक दो तीन' के रीमेक के साथ पूरा न्याय किया है

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि जैकलिन फर्नाडीस ने माधुरी दीक्षित के मशहूर गीत 'एक दो तीन' के रीमेक के साथ पूरा न्याय किया है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो का लिंक साझा करते हुए सलमान ने लिखा, "मुझे ये गाना बेहद पसंद आया। जैकलीन ने सरोज जी के डांस स्टेप्स पर इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। माधुरी को मैच करना मुश्किल है। मुझे अच्छा लगता है यह देखकर कि जैकलिन और वरूण को हमारे गानों पर डांस करते और हमारे पुराने गानों को जिंदा रखते देखना शानदार है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। एंजॉय करो।"
Loved d song, Jackie has done full justice 2 d legendary moves of Saroj khan difficult to match Madhuri. Nice 2 see Varun n Jackie to our songs makes us proud n keeps d songs alive n fans listening, dancing n having a blast. Makes me proud . Enjoy Karo !https://t.co/qQ6nfnSAD1
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2018
उन्होंने पिछले साल जारी हुई 'जुड़वा 2' में वरुण धवन की भूमिका को भी सराहा। यह सलमान की 'जुड़वा' का रीमेक है।
'एक दो तीन' का रीमेक आगामी फिल्म 'बागी 2' का हिस्सा है जिसे जैकलिन और प्रतीक बब्बर पर फिल्माया गया है। यह गीत मूल रूप से फिल्म 'तेजाब' में माधुरी पर फिल्माया गया था। इसकी कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी।
यूट्यूब पर सोमवार को गीत जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जैकलिन, सलमान के साथ आगामी फिल्म 'रेस 3' में दिखेंगी।


