जबलपुर: स्वाइन फ्लू से अब तक 19 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्वाइन फ्लू वार्ड प्रभारी डॉ. दीपक बरकड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक 183 मरीजों के सेम्पल टेस्ट के लिए भेजे गये थे, जिसमें से 58 के सेम्पल पॉजीटिव पाये गये।
पांच मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।
उन्होंने बताया कि अभी तक स्वाइन फ्लू से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से तीन की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है। उनमें से दो महिला व एक पुरुष था, जिनकी उम्र 49 से 55 वर्ष के बीच थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मेडिकल अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित आधा दर्जन मरीज भर्ती हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा पांच संदिग्ध मरीज हैं, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है।
अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू से पीडि़त हर तीसरे व्यक्ति की मौत हो रही है, हालांकि डाक्टरों का कहना है कि जिनकी भी मौत हुई, वे लगभग एक सप्ताह बाद उपचार के लिए आये थे। उनकी स्थिति गंभीर थी, प्रारंभिक स्थिति में स्वाइन फ्लू को असानी से नियंत्रित किया जा सकता है।


