Begin typing your search above and press return to search.
जबलपुर : युवक सहित दो लोगों ने आत्महत्या की
मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज एक युवक सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जबलपुर। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज एक युवक सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां के गौतम जी मढिया के निवासी अशोक चक्रवर्ती कल अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर गौसलपुर स्थित अपनी बहन के घर गये थे।
उनका शव आज परियट नदी के पास सडक किनारे लगे एक पेड फांसी पर लटका हुआ मिला है। उनकी पुत्री की शादी 06 फरवरी को होने वाली है।
इसी तरह यहां के रांझी थाना क्षेत्र के निवासी पियूष राय (23) ने आज घर के पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
Next Story


