कैदियों के लिए गांजा ले जा रहा जेल प्रहरी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में जेल प्रशासन ने एक जेल प्रहरी को कैदियों तक गांजा पहुंचाने के आरोप में पकड़ते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जेल प्रशासन ने एक जेल प्रहरी को कैदियों तक गांजा पहुंचाने के आरोप में पकड़ते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल प्रहरी गया प्रसाद के संबंध में पहले भी संदिग्ध जानकारी मिल रहीं थी।
पहले तफ्तीश करायी गई थी, लेकिन उस समय उसके पास कुछ नहीं मिला था। बुधवार रात शंका होने पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से मादक पदार्थ समेत अन्य सामग्री मिली।
जेल प्रहरी को निलंबित कर पुलिस के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार के जेल प्रहरी गया प्रसाद के पास से बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात रहते हुए छह जैकेट गांजा, लाइटर और गुटखे के पाउच आदि पाए गए।
जेल प्रहरी इन्हें जूते में छिपाकर जेल में कैद बंदियों के लिये ले जा रहा था। अतिसंवेदनशील इस जेल में कई गैंगस्टर और डकेैत सजा काट रहे हैं। मध्यप्रदेश में पिछले साल भोपाल जेल ब्रेक के बाद समस्त जेलों में बाहरी सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी।
बंदियों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई थी। सिविल लाईन टीआई अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


