Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी अवगत करा रहा है जानकी देवी कॉलेज

हालांकि हर कॉलेज में छात्रों को शिक्षा दी जाती है लेकिन जब छात्रों को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी अवगत कराया जाता है तो कॉलेज के आदर्श की बात होती है

युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी अवगत करा रहा है जानकी देवी कॉलेज
X

नई दिल्ली। हालांकि हर कॉलेज में छात्रों को शिक्षा दी जाती है लेकिन जब छात्रों को शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों से भी अवगत कराया जाता है तो कॉलेज के आदर्श की बात होती है। ऐसे ही सरोकारों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के लिए जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ स्वाति पाल लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं। इसके तहत कॉलेज में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर भी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर पुष्पाल कौर, ममता ने छात्राओ को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करवाया। वक्ताओं ने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है। सड़क यातायात अनुसरण कर्ताओं की कमी और गाड़ी चलाते समय की गलतियों के कारण लोगों की मृत्यु और रोज होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को हम गिन नहीं सकते हैं।

सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के साथ चोट और मृत्यु का खतरा बना रहता है। जैसे पैदल पथ पर चलने वाले, मोटर साईकिल चलाने वाले, साईकिल चलाने वाले राहगिर आदि। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये। खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडों के अनुसार, ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है।

इसके साथ ही जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज द्वारा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2017 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के तत्वावधान में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें एलआईसी, सिडबी, एनटीसी ने भागीदारी की। जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज आदि का आयोजन किया गया।

इन तमाम आयोजनों में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ स्वाति पाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए भरष्टाचार मुक्त भारत की बात की। छात्राओं को अपने विचार रखने पर बधाई भी दी। इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। गौरतलब है कि कॉलेज में युवाओं को पर्यावरण, सडक सुरक्षा और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it