एक सत्र में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात है: शिखर धवन
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए यह शानदार अनुभव था

बेंगलुरू। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए यह शानदार अनुभव था।
यह अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और धवन ने पहले सत्र में ही शतक लगा दिया।
वह भोजनकाल तक 104 रनों पर नाबाद लौटे थे। मैच में धवन ने 96 गेंदें खेली और 107 रन बनाकर दूसरे सत्र में आउट हुए। धवन ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के मारे।
मैच के बाद धवन ने कहा, "एक सत्र में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं नहीं जानता कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा किया है या नहीं।"
Cannot wait for the historic test match against @ACBofficials in Bengaluru tomorrow! It's always amazing to see the sport grow and I'm very happy to be part of this historic moment. #INDvAFG pic.twitter.com/KdMIuYdw2s
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 13, 2018
32 साल के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, "मैं अच्छी मानसिकता के साथ मैदान में गया था। मैं जानता था कि मुझे क्या करना है और चीजें मेरी तरह ही हुईं। आईपीएल और इस मैच के बीच मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा था। इस दौरान ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी।"
धवन के जोड़ीदार मुरली विजय ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की। विजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को दिया।
मुरली ने कहा, "मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। मैंने आईपीएल के दौरान हसी के साथ काम किया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "आपको अपनी रणनीति पर टिके रहना पड़ता है। शिखर ने शानदार बल्लेबाजी की।"
अफगानिस्तान के बारे में विजय ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अफगानिस्तान ने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया और दिन का अच्छा अंत किया।"


