सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आईटीआई प्रथम, गुड शेफर्ड द्वितीय
राष्ट्रीय सेवा योजना के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुन्द शहर के सभी इकाईयों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य स्थापना दिवस संपन्न हुआ

महासमुंद। राष्ट्रीय सेवा योजना के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुन्द शहर के सभी इकाईयों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य स्थापना दिवस संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व संन्वयक पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर डॉ. सुभाष चंद्राकर उपस्थित थे । अध्यक्षता महिला नागरिक बैंक के अध्यक्ष एवं समाज सेवी अनिता रावटे ने की । अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि डा. सुभाष चंद्राकर ने कहा कि महासमुन्द एनएसएस. की सभी इकाईयां जनसेवा, स्वच्छता, चिकित्सा,हमर पुलिस हमर संग के साथ उल्लेखनीय योगदान दिया है । राष्ट्रीय सेवा में समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्र के लोगों को आकर्षित किया है ।
उन्होंने कहा कि हमें जनसेवा का बड़ा मंच मिला है । इसका सदुपयोग करें । । शा.आ.उ.णा.वि. महासमुन्द की सांस्कृतिक प्रस्तुति उड़ी, उड़ी, डाइट द्वारा प्रस्तुत आमापान के पतरी, श्याम विद्या मंदिर की प्रस्तुति चल तो गुंया रे, आशीबाई गोलछा शा.क.उ.मा.वि. की छत्तीसगढ़ी प्रस्तुति आई.टी.आई. महासमुन्द की छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित अरपा पैरी के धार ने तालियां बटोरते हुये कार्यक्रम को ऊचाईयां प्रदान की । इसी प्रकार गुड शेफर्ड स्कूल की प्रस्तुत हाय डारा लोर गेहे एवं जयहिन्द कालेज की सामूहिक गीत ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आई.टी.आई.के प्रस्तुति को प्रथम स्थान एवं गुड शेफर्ड को द्घितीय स्थान प्राप्त हुआ । अतिथियों द्वारा सम्मानित किया बेस्ट कार्यक्रम अधिकारी के लिये श्रीमती सरिता तिवारी को लक्ष्यदूत इकाई एं हमर पुलिस हमर संग के द्वारा सम्मानित किया गया । स्वागत भाषण श्रीमती सरिता तिवारी, प्रतिवेदन लक्ष्यदूत के कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर द्वारा दिया गया । संचालन डाइट के व्याख्याता टेकराम सेन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन जितेन्द्र चंद्राकर, सचिव लक्ष्यदूत इकाई, अलका साहू, द्वारा किया गया ।
इस दौरान सभी कार्यक्रम अधिकारी दल नेता को सम्मानित किया गया । । इस अवसर पर प्रमुख रुप से दीपक दुबे, तारिणी चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, जितेन्द्र चंद्राकर, घनश्याम यदु, नंदा साहू, अलका साहू, जया मारकंडे, रेणुका चंद्राकर, अनिता बंजारी, लक्ष्मी भोसले, महेश देवांगन, गिरिश कुलदीप,अन्नू भोई, थाना प्रभारी श्री यादव, सब इंस्पेक्टर संतोषी अग्रवाल,ओंकार ध्रुव, प्रीतेश चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, रेणुका चंद्राकर, अजय राजा, सभी इकाईयों के स्वयं सेवक, शिक्षक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


