युवाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने में आईटीबीपी की भूमिका सराहनीय : प्रधानमंत्री
स्वच्छता के लिए युवाओं को प्रेरित कर केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की सराहना की।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों और स्वच्छता के लिए युवाओं को प्रेरित कर केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की सराहना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "न केवल देश की रक्षा करते हैं बल्कि स्वच्छता के ठोस प्रयासों के जरिए युवाओं को प्रेरित करने का भी काम करते हैं। शानदार, आईटीबीपी के अधिकारी!"
Not only guarding India but also inspiring youth through concerted efforts for cleanliness. Excellent @ITBP_official! https://t.co/zwwTqeJgXz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2019
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही आईटीबीपी द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आईटीबीपी की सेकेंड बटालियन अपने परिसर, सरकारी स्कूलों और पास के बाबेली गांव में स्वच्छता अभियान चला रही है।


