आईटीबीपी ने उठाया बद्रीनाथ मंदिर परिसर और अलकनंदा नदी की सफाई का जिम्मा
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने उत्तराखंड स्तिथ बद्रीनाथ मंदिर परिसर और अलकनंदा नदी की साफ सफाई का जिम्मा उठाया है।

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने उत्तराखंड स्तिथ बद्रीनाथ मंदिर परिसर और अलकनंदा नदी की साफ सफाई का जिम्मा उठाया है। इसके लिए बाकायदा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आईटीबीपी ने ये जानकारी दी है। उत्तराखंड में स्तिथ पवित्र धाम बद्रीनाथ और उसके साथ बहती अलकनंदा नदी पहाड़ी क्षेत्र में आती है। यही वजह है, यहां कोई भी काम करना आसान नहीं होता। इसी के चलते आईटीबीपी के जवानों ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर और अलकनंदा नदी की साफ सफाई का अभियान चलाया। नदी में उतरने के लिए बाकायदा पहाड़ों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का प्रयोग किया गया।
जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ मंदिर समिति के आग्रह पर आईटीबीपी प्रथम वाहिनी जोशीमठ और 23वीं वाहिनी माणा ने बद्रीनाथ धाम में मंदिर के आसपास संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने रस्सियों के सहारे लटककर मंदिर को जोड़ने वाले सेतु के साथ तप्तकुण्ड के आसपास सफाई की।
गौरतलब है कि हर साल बद्रीनाथ के दर्शन करने लाखों लोग आते हैं। यही वजह है कि नदी और मंदिर के आसपास का इलाका गंदा भी हो जाता है। जानकारी के अनुसार इस साल बद्रीनाथ में 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने आ चुके हैं।


