Top
Begin typing your search above and press return to search.

56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप में आईटीबीपी और महाराष्ट्र पुलिस का दबदबा कायम

दिल्ली में चल रही 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप में शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और करनैल सिंह स्टेडियम में कई लीग मुकाबले खेले गए

56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप में आईटीबीपी और महाराष्ट्र पुलिस का दबदबा कायम
X

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप में शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और करनैल सिंह स्टेडियम में कई लीग मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में खेले गए एक अहम मुकाबले में उत्तराखंड का सामना महाराष्ट्र पुलिस से हुआ जिसमें महाराष्ट्र पुलिस के नितेश और अक्षय ने 4-4 पॉइन्ट लेते हुए टीम को 30 अंक तक पहुंचा दिया। जवाब में उत्तराखंड की टीम महज़ 26 अंक ही अर्जित कर सकी। इस तरह ये मुकाबला एक इनिंग और 4 पॉइंट से महाराष्ट्र पुलिस ने अपने नाम किया।

दादर और नगर हवेली और सिक्किम के बीच खेले गए मैच में 32-16 के स्कोर से दादर और नगर हवेली ने एक इनिंग और 16 अंक से जीत अर्जित की। वहीं एक अन्य मुकाबले में आईटीबीपी का सामना सशस्त्र सीमा बल के साथ हुआ। अटैकर सुनिति राजन के 6 अंक और शंकर पा के 2 अंको के साथ एसएसबी ने कुल 22 अंक अर्जित किये। जवाब में आईटीबीपी महज 20 अंक ही हासिल कर सकी और 2 अंको के अंतर से उसे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

वहीँ महिला वर्ग एक रोमांचक मुकाबले में आईटीबीपी का सामना असम से हुआ। इस मैच में आईटीबीपी की ऑलराउंडर पूनम ने 8 अंक और विशाखा ने 6 अंक अर्जित करते हुए टीम के स्कोर को 32 अंक तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में असम की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मौनी के 1.30 मिनट के शानदार डिफेंस से 12 अंक और निकिता के डिफेंस के 1 मिनट में 6 अंक की मदद से मैच में दमदार वापसी की। लेकिन आईटीबीपी के 32 अंको के स्कोर के जवाब में असम 30 अंको का स्कोर ही बना पाई।

मेज़बान दिल्ली और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली का दबदबा दिखा। दिल्ली की अटैकर कप्तान नसरीन के 8 अंक और शिवानी के 6 अंको के साथ दिल्ली ने 38 अंकों का स्कोर खड़ा किया। जबाव में झारखंड केवल 16 अंक ही अर्जित कर सकी। दिल्ली ने इस मुकाबले को एक एनिंग और 22 अंक से अपने नाम किया। विदर्भ और मणिपुर के बीच हुए मुकाबले में विदर्भ ने एक इनिंग और 20 अंकों से मैच जीत लिया।

केकेएफआई के रेफरी इंचार्ज प्रशांत पाटेकर काका, सदस्य सुरेंद्र कुमार, विवेक नागरेकर और संगीत भट्ट और श्वेता भट्ट और इनकी टीम अपने दायित्वों को निर्वाहन करती दिखी। केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने इस आयोजन को विश्व चैम्पिशनशिप से पहले का पूर्वाभ्यास बताया। इस अवसर पर एम एस त्यागी, विनोद गोयल, एस एस मलिक ने स्टेडियम में आये मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it