इटली बनाएगा ईरान में उच्च गति वाला रेलमार्ग
इटली, ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, जिसके तहत दो ईरानी शहरों क्यूम और अराक के बीच उच्चगति वाली रेल परियोजना का निर्माण किया जाएगा

तेहरान। इटली, ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, जिसके तहत दो ईरानी शहरों क्यूम और अराक के बीच उच्चगति वाली रेल परियोजना का निर्माण किया जाएगा।
ईरान के दैनिक अखबार फाइनेंसियल ट्रिब्यून की रपट में कहा गया है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवेज (आईआरआईआर) ने इटली की सरकारी रेल कंपनी के साथ इस संबंध में 1.2 अरब यूरो (1.36 अरब डॉलर) का समझौता किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से कहा गया है कि इटली की सरकारी रेल निर्माण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेनाटो माजोनसिनी के आगामी दौरे के दौरान आईआरआईआर कर्मियों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को लेकर दो अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
फरवरी में ईरान और इटली ने इस्लामिक देश में रेलवे प्रणाली के निर्माण के लिए प्राथमिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत इटली, ईरान को पांच अरब यूरो का कर्ज मुहैया कराएगा।


