Begin typing your search above and press return to search.
इटली देगा बेघर हुए लोगों को शरण !
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है.. कलाकार, खिलाड़ी या फिर फिल्म निर्माता सभी इस जद्दोजहद में जुट गए हैं कि किसी भी तरीके से अफगानिस्तान छोड़ सकें..जिसे जहाँ शरण मिल रही है वो वहीँ भाग रहा है.. इसी के तहत अब इटली से अफगानियों के लिए एक अच्छी खबर आई है..

इटली में होने वाले 78वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल ने तालिबान शासन के तहत अफगान फिल्म निमार्ताओं के लिए एक आधिकारिक पैनल की घोषणा की है .... ये पैनल अफगान शरणार्थियों की स्थिति और उनकी आवश्यकता पर विचार विमर्श करेगा..और गारंटी देगा कि फिल्म निमार्ताओं और उससे जुड़े कलाकारों को राजनीतिक शरणार्थियों का दर्जा दिया जाए.. साथ ही, ये पैनल इस बात पर भी ध्यान देगा कि अफगान शरणार्थियों के भविष्य और जरूरत को कैसे पूरा किया जाए... आगामी 4 सितंबर को पैनल की बैठक है..... इस अहम बैठक से पहले एक बयान में कहा गया है कि यूरोप पहुंचने के बाद अफगान शरणार्थियों को बसने के लिए मदद की जरूरत है...आपको बता दें कि इस फिल्म महोत्सव के 78वें सत्र का आयोजन एक से 11 सितंबर तक लीडो में किया जाएगा।
Next Story


