विश्व कप क्वालीफायर में इटली को मिली हार
इस्को की ओर से किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रुप-जी में स्थित स्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए मुकाबले में स्पेन ने इटली को मात दे दी
मेड्रिड। इस्को की ओर से किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर ग्रुप-जी में स्थित स्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए मुकाबले में स्पेन ने इटली को मात दे दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए इस मैच में स्पेन ने इटली को 3-0 से मात देने के साथ ही विश्व कप में क्वालीफाई करने की ओर एक बड़ा कदम उठाया है।
इटली को गोल करने का एक भी मौका न देते हुए स्पेन के लिए इस्को ने 13वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद आगे बढ़ते हुए इस्को ने 40वें मिनट में दूसरा गोल दागकर स्पेन को 2-0 की बढ़त दी।
दूसरे हाफ में भी इटली के खिलाड़ी खाता खोल पाने में नाकाम रहे और इस बीच, अल्वारो मोराटा ने 77वें मिनट में स्पेन के लिए तीसरा गोल किया।
इसके तहत स्पेन ने अंतिम समय तक इटली को एक भी गोल करने का मौका न देते हुए 3-0 से जीत हासिल की। विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-जी में स्पेन की टीम 19 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है, वहीं इटली 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।


