इटली लीग : जुवेंतस ने रोमांचक मैच में जेनोआ को हराया
मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने बुधवार रात यहां इटली लीग के 10वें दौर के एक रोमांचक मैच में जेनोआ को 2-1 से पराजित किया औैर दोबारा तालिका के शीर्ष पर कब्जा कर लिया

तुरिन। मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने बुधवार रात यहां इटली लीग के 10वें दौर के एक रोमांचक मैच में जेनोआ को 2-1 से पराजित किया औैर दोबारा तालिका के शीर्ष पर कब्जा कर लिया। इस जीत के बाद पहले पायदान पर मौजूद जुवेंतस के कुल 26 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान के 25 अंक हैं। जेनेआ को इस हार ने आठ अंकों के साथ 17वें पायदान पर पहुंचा दिया है।
बीबीसी के अनुसार, इस मुकाबले के दौरान कुल तीन खिलाड़ियों को रेड कार्ड मिला। मेजबान टीम के एक जबकि जेनोआ के दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया गया।
पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 36वें मिनट में मेजबान टीम ने अटैक किया और डिफेंडर लेयोनाडरे बोनूची ने हेडर के जरिए गोल करके उसे बढ़त दिला दी।
हालांकि, मेहमान टीम पहला हाफ समाप्त होने से बराबरी करने में कामयाब रही। जेनेआ के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल 40वें मिनट में क्रिस्टियन कोआमे ने किया।
जेनेआ के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत खराब रही। 51वें मिनट में फ्रांसेस्को कसाटा को दूसरा पीला कार्ड मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मेहमान टीम की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब 57वें मिनट में फेडरिको मारचेटी को भी रेफरी ने रेड कार्ड दिखा दिया। नौ खिलाड़ियों से खेल रही जेनोआ ने हालांकि, जवुेंतस से अटैक को काफी देर रोके रखा। 87वें मिनट में जुवेंतस के मिडफील्डर आंद्रे राबियो को दूसरा पीला कार्ड मिला।
ऐस लग रहा था कि मेजबान टीम को एक अंक से ही संतोष करना पड़ेगा, लेकिन इंजुरी टाइम (96वें मिनट) में उसे पेनाल्टी मिली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।


