Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रेनो प्राधिकरण में प्रवेश के लिए पास बनवाना और आसान होगा

हेल्प डेस्क बनेगी, जिस पर दो बजे के बाद भी आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे

ग्रेनो प्राधिकरण में प्रवेश के लिए पास बनवाना और आसान होगा
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा आरडब्ल्यूएज और ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। फेडरेशन की मांग पर सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में प्रवेश के लिए पास बनाने के काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। गेट पर बहुत जल्द हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी, जिससे दो बजे के बाद भी आने वाले लोग हेल्प डेस्क पर अपना आवेदन पत्र दे सकेंगे।

rITU.jpg

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज के अध्यक्ष देवेंद्र टागर व महासचिव दीपक भाटी समेत अल्फा वन, गामा वन व ट, बीटा वन व टू, डेल्टा वन, टू व थ्री, ईटा वन, ईटा टू, ओमीक्रॉन वन, वन ए व टू, स्वर्णनगरी, म्यू वन व टू, सेक्टर पाई वन, सिग्मा टू व फोर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर दो व तीन समेत कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से सेक्टर की समस्याएं सीईओ के समक्ष रखीं।

Ritu 1.jpg

आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की तरफ से अधिकांश शिकायतें सेक्टर के अंदरूनी सड़कों के खराब होने, सफाई ठीक से न होने, सामुदायिक केंद्र व लाइब्रेरी बनवाने, पुराने सामुदायिक केंद्रों का मरम्मत कराने, पानी का प्रेशर कम होने, सीवर लाइन की सफाई, बाउंड्री वॉल का निर्माण, खाली प्लॉट की गंदगी, पार्कों के रखरखाव, हाईमास्ट लाइट लगवाने, ओपन जिम लगवाने आदि से जुड़ी थीं। इन शिकायतों को सुनने के बाद सीईओ रितु माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि इस बैठक में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको अप्रैल के अंत तक हल कराएं। अगली बैठक में इस तरह की शिकायतें मिलीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उनको अप्रैल तक पूरा कराएं और जिनके टेंडर नहीं हुए हैं, उनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल तक मौके पर काम शुरू कराएं।

अगली बार इस तरह की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फेडरेशन के प्रतिनिधियों के सवाल पर रितु माहेश्वरी ने बताया कि एयरपोर्ट में हिस्सेदारी के अनुरूप ही ग्रेटर नोएडा को राजस्व प्राप्त होगा। उस धनराशि का इस्तेमाल विकास कार्यों में किया जाएगा।

Ritu 2.jpg

उन्होंने बताया कि बोड़ाकी तक मेट्रो अप्रूव्ड हो चुकी है। बस टर्मिनल अप्रूवल प्रक्रिया में है। सीईओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो पर भारत सरकार से अप्रूवल हो रहा है।

इसके बाद टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्टेडियम व कम्युनिटी सेंटर की जगह चिंहित करने के लिए वर्क सर्किल को निर्देश दिए। इस बैठक में प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम आरके देव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it