इस बड़े मैच में यह पारी खेलना मेरे लिए विशेष रहा: वाटसन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार खिताब दिलाने वाले शेन वाटसन ने कहा है

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार खिताब दिलाने वाले शेन वाटसन ने कहा है कि उनकी यह पारी विशेष है।
The #SuperChampions mood! #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/RtFgvg5g2J
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018

हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को चेन्नई ने वाटसन के बेहतरीन शतक के दम पर 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच वाटसन ने कहा, " यह विशेष सीजन रहा है। पिछले सीजन के बाद मौका मिलना मेरे लिए अविश्वसनीय था। आज रात मेरे लिए सभी चीजें अच्छी रहीं। लेकिन इस बड़े मैच में यह पारी खेलना मेरे लिए विशेष रहा।"
हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में वाटसन को काफी परेशान किया। इस पर भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए वाटसन ने कहा, "वो 10 गेंदों के बाद मेरी कोशिश लय हासिल करने की थी। भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। हमें पहले छह ओवरों में विकेट नहीं गंवाने थे। एक बार गेंद जब स्विंग नहीं हो रही थी तब हमारे लिए आसानी हो गई थी।"
वाटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक था। वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं।


