बदलाव का समय आ गया है : कांग्रेस
आम चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि बदलाव का समय आ गया है। मोदी सरकार असली मुद्दों की तरफ से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है

नई दिल्ली। आम चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि बदलाव का समय आ गया है। मोदी सरकार असली मुद्दों की तरफ से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी यह तिकड़म काम नहीं आएगी। जनता को पता है कि मौजूदा सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। इसने सिर्फ झूठे प्रचार में हजारों करोड़ रुपए बहाए हैं और लोगों को बांटा है।
रविवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस और विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे. दोनों नेताओं ने कहा कि देश, लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, इसलिए मोदी सरकार की विदाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि असली सवाल यह है कि इस सरकार ने 5 साल में जनता को क्या दिया ? अच्छे दिन, साल में 2 करोड़ रोजगार, किसानों को उपज का सही मूल्य, महिला सुरक्षा, 80 लाख करोड़ रुपए काला धन, 15 लाख रुपए, लोकपाल समेत तमाम वादों का क्या हुआ ? हालत यह है कि अब भाजपा की वेबसाइट पर उसका घोषणा पत्र नहीं दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है। वह अपने घोषणा पत्र व कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस मौके पर गहलोत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का पीएम ऐसा होना चाहिए कि उसकी जुबान से निकले शब्द जनता के दिलों को छू जाएं, लेकिन पिछले 5 वर्षों में एक बार भी ऐसा देखने को नहीं मिला। दोनों नेताओं ने दावा किया कि जनता बदलाव के लिए तैयार है और 23 मई को देश में एक अच्छी सरकार बनेगी।


