Begin typing your search above and press return to search.
योग से ही शुरू होती है बात : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि वे दुनिया में जहाँ भी जाते हैं, जिस भी नेता से मिलते हैं, बात की शुरुआत योग पर चर्चा से ही होती है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि वे दुनिया में जहाँ भी जाते हैं, जिस भी नेता से मिलते हैं, बात की शुरुआत योग पर चर्चा से ही होती है।
मोदी ने यहाँ आयुष मंत्रालय के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योग पुरस्कार प्रदान करने के बाद कहा कि योग दुनिया में भारत की पहचान बन गया है। उन्होंने बताया मैं दुनिया में कहीं भी जाता हूँ - कितना भी बड़ा नेता हो - बात की शुरुआत योग से ही होती है। कोई भी नेता ऐसा नहीं जो पाँच-दस मिनट योग पर बात नहीं करता।
उन्होंने बताया कि वह कई वैश्विक नेताओं को योग के बारे में बता चुके हैं और कई नेताओं को योग से जुड़ी पाठ्य सामग्रियाँ बाद में भी भिजवाई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब योग भारत के साथ-साथ दुनिया को जोड़ने में काम आ रहा है।
Next Story


