ऐसा लगता है ‘प्रधानमंत्री’ मोदी नहीं, बल्कि ‘मोटा भाई’ हैं : सौगत
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में आज केंद्र पर आरोप लगाया कि सीएए लाकर और एनआरसी की ‘प्रस्तावित’ योजना के जरिये मोदी सरकार देश को बांटने की कवायद कर रही

नयी दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में आज केंद्र पर आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाकर और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की ‘प्रस्तावित’ योजना के जरिये मोदी सरकार देश को बांटने की कवायद कर रही है और ऐसा लग रहा है कि देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं, बल्कि ‘मोटा भाई’ हैं।
तृणमूल कांग्रेस के प्रो. सौगत रॉय ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय में भारत की छवि सुधारने का दावा करने वाली मोदी सरकार द्वारा सीएए लाये जाने और प्रस्तावित एनआरसी से दुनिया में इस देश की छवि खराब हुई है।
उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर सरकार के शीर्ष नेतृत्व में वैचारिक मतभेद है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी नहीं हैं, बल्कि ‘मोटा भाई’ हैं। उनका इशारा गृहमंत्री अमित शाह की ओर था। उन्होंने सीएए को समाप्त करने की मांग करते हुए सरकार को एनआरसी के मुद्दे पर एक आवाज में बोलने की सलाह दी।
रॉय ने कहा कि देश की बाहर जो छवि हो रही है उससे यहां विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) नहीं आ सकेगा।
चर्चा में हिस्सा लेते हुए तेलुगुदेशम पार्टी के जयदेव गाला ने आंध्रप्रदेश की राजधानी को तीन हिस्सों में बांटने की कड़ी निंदा की। उन्होंने आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।


