लोगों पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण : गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देरवाला से झुंझुनू में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी पीड़ा बताने पैदल जा रहे लोगों पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देरवाला से झुंझुनू में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी पीड़ा बताने पैदल जा रहे लोगों पर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
श्री गहलोत ने आज एक बयान में कहा कि ग्रामीणों को देरवाला में मेडिकल बायोवेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जाने के विरोध में अपनी पीड़ा बताने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित कर उन पर लाठियां चलाना किसी भी रूप में उचित नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी पीड़ा बताने जा रहे सैकड़ों ग्रामीण वासियों को रोककर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर देरवाला सरपंच और बुजुर्ग महिलाओं तक को पीटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की यह कार्यशैली ही बन गई है और वह राजधानी जयपुर में भाजपा मुख्यालय के सामने अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन करने वालों की बात सुनकर समस्या का समाधान करने के बजाय उन पर भी पिछले चार साल से डंडे ही बरसा रही है।


