गठबंधन पर अभी कुछ भी अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी: कांग्रेस
कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के फैसले से संबंधित रिपोर्ट पर आज कहा कि फिलहाल गठबंधन को लेकर कोई भी अटकल लगाना जल्द

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के फैसले से संबंधित रिपोर्ट पर आज कहा कि फिलहाल गठबंधन को लेकर कोई भी अटकल लगाना जल्दबाजी होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “गठबंधनों के बारे में कुछ भी अटकल लगाना जल्दबाजी होगी। यह ऐसा विषय नहीं है जिस पर मैं कोई कल्पना करना या अटकल लगाना चाहूं। ”
माकपा के कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने संबंधी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के आंतरिक मसले पर टिप्पणी करना हमारे लिए जरूरी नहीं है।
खास तौर पर ऐसी स्थिति में जब माकपा ने खुद ही अंतिम निर्णय नहीं लिया है, हमारी प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है। सिंघवी ने कहा कि माकपा संसद के बाहर और भीतर कांग्रेस को मुद्दा आधारित समर्थन देती रही है।


