नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं', पीएम मोदी ने भावुक होकर कही ये बात
देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को न सिर्फ तिरंगे से सजाया गया है

नई दिल्ली। देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को न सिर्फ तिरंगे से सजाया गया है, बल्कि दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है और यहां लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे है। यह लगातार 9वां मौका है जब पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराया।
आजादी के 75 साल होने पर भारत सरकार अमृत महोत्सव मना रही है। इस समारोह को नेशनल टेलीविजन चैनलों और प्रेस सूचना ब्यूरो के आधिकारि ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनलों और टेलीविजन चैनलों पर अपडेट देख सकते हैं।
पीएम मोदी ने दिया नया नारा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा. और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो।
नारी शक्ति आज हर ओर सिरमौर
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति आज हर ओर सिरमौर है। 25 साल नारी शक्ति के लिए स्वर्णकाल होगा। बेटियों को ज्यादा अवसर देंगे तो लाभ मिलेगा।


