Top
Begin typing your search above and press return to search.

ईवीएम से छेड़खानी संभव नहीं : द्विवेदी

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में लघु सचिवालय कान्फ्रेंस हाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम

ईवीएम से छेड़खानी संभव नहीं : द्विवेदी
X

फरीदाबाद। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में लघु सचिवालय कान्फ्रेंस हाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम और वीवी पैट की विश्वसनियता को जनता में कायम रखने के मकसद से ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की ट्रेनिंग को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रेनिंग के लिए मीडियाकर्मियों को बुलाया गया, जिस में प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए।

चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार ने सभी मीडियाकर्मियों का स्वागत किया और ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1990 के आस-पास देश में ईवीएम यानि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रादुर्भाव हुआ। मकसद था, चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से होने चाहिएं। इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में देश के कई हिस्सों में वीवी पैट (वोटर वैरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रोल) प्रयोग में ली गई। हयिाणा में भी कई बूथों पर सैंपल के लिए वीवी पैट लगाई गई थी। चुनाव तहसीलदार ने बताया कि विगत लोकसभा आम चुनाव में सभी बूथों पर वीवी पैट उपलब्ध करवाई गई, जो पूर्ण रूप से अपने मकसद में सफल रही।

वीवी पैट के जरिये कोई भी मतदाता अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट करने के बाद उसे एक छोटी स्क्रीन पर 7 सेंकड के लिए एक स्लिप पर आसानी से देख सकता है जो स्वत: ही मशीन में गिर जाती है।

उन्होंने बताया कि बैलेट युनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट यानि तीनों डिवाईस से मिलकर ही कम्पलीट ईवीएम बनती है। ईवीएम फुलप्रूफ यानि अभेद्य है, इसे हैक नही किया जा सकता। टेंपरिंग या छेड़-छाड़ के बाद इसमें लगी मैमोरी चिप काम ही नहीं करेगी। इस प्रकार इनके प्रयोग को लेकर जनता या मतदाताओं में कदापि किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने ईवीएम और चुनाव में इनके प्रयोग को लेकर मीडिया को कुछ और जानकारी दी और बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार मतदान की तिथि से पूर्व, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को कई तरह की प्रक्रियाएं पूरी करनी होती है, इनमें त्रिस्तरीय रैंडमाईजेशन प्रमुख रूप से होता है।

प्रथम रैंडमाईजेशन में कौन सी मशीन किस निर्वाचन क्षेत्र में जाएगी, द्वितीय में किस मशीन के साथ कौन सी बी यू, सी यू, वी वी पैट लगेगी, और तीसरे रैंडमाईजेशन में कौन सी ईवीएम किस बूथ पर जाएगी शामिल है। तीनों के समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा मतदान से पूर्व मॉक पोल करवाना भी अनिवार्य होता है। उन्होंने मीडियाकर्मियों का आहवान किया कि वे मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करे ताकि लोकतत्र मजबूत रहे। उन्होंने बताया कि जिला में 18 से 19 वर्ष के बीच के युवा मतदाता तथा महिलाओं को अपना वोट बनवाने और उसका प्रयोग करने के लिए स्वीप गतिविधियां जारी है। इसके लिए स्वीप वाहन गांव-गांव जाकर मतदाताओं को ई वी एम व वी वी पैट के प्रयोग बारे भी डैमो देकर जागरूक कर रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम में एसडीएम ने पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवालों या क्वैरी का समाधान भी किया। ट्रेनिंग के लिए विशेष तौर से बुलाए गए मास्टर ट्रेनर अमरीश कुमार, प्रदीप व हर्ष गिरधर ने ई.वी.एम. की तीनों सहायक डिवाईस यानि यंत्र जिनमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट शामिल है, को आपस में कनैक्ट करके चुनाव में वोट डालने हेतु कैसे तैयार किया जाता है, बारे विस्तार से डैमो दिया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बैलेट यूनिट को वीवी पैट के साथ और वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट के साथ जोड़ा जाता है और फिर ईवीएम को वोट के लिए तैयार किया जाता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it