सफलता के लिए खुद को स्थिर रखना जरूरी : दिशा
अक्सर नई-नई प्रतिभाएं काम न मिलने के कारण या रिजेक्शन के बाद तनाव में आ जाते हैं ऐसे में वह खुद की प्रतिभा को और निखारने के बजाए नकारात्मकता को स्वीकार कर लेते हैं

मेरठ। अक्सर नई-नई प्रतिभाएं काम न मिलने के कारण या रिजेक्शन के बाद तनाव में आ जाते हैं ऐसे में वह खुद की प्रतिभा को और निखारने के बजाए नकारात्मकता को स्वीकार कर लेते हैं। जबकि रिजेक्शन मिलने से उन्हें और बहतर बनने का मौका मिलता है। खुद की प्रतिभा जितनी बहतर होगी सफलता के दरवाजे उतनी ही आसानी से खुलेंगे। आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना ही होगा और एक्टिंग की दुनिया का ये ही मूल मंत्र है। यह बात मेरठ की जानी मानी बाॅलीवुड अभिनेत्री दिशा सचदेवा ने कही।
मोदीपुरम निवासी दिशा ने कहा कि मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शोक रहा है। सोफिया स्कूल से पढ़ाई के साथ-साथ थिएटर में भाग लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद सन् 2009 में दिल्ली पहुंची और दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। यहां भी पढ़ाई के साथ ही थिएटर करती रहीं और दो साल के भीतर ही 2011 में डीडी नेशनल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। 2012 में डीडी उर्दू पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। 2014 में मुंबई पहुंची और स्टार प्लस के टीवी सीरियल सुमित संभाल लेगा में कार्य किया।
कई फिल्मों में दिखाए एक्टिंग के जलवे
बाॅलीवुड अभिनेत्री दिशा सचदेवा ने अपनी एक्टिंग के जलवे कई फिल्मों में दिखाए हैं। 2014 में मंबई पहुंचने के बाद उन्हें फिल्मों से लेकर टीवी सीरियर में काम मिल गए और 2018 में उनकी पहली फिल्म नोट पे चोट थिएटर पर रिलीज हुई। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। 2019 में राम की जन्म भूमि व पागल कर दिया तूने फिल्म व एमरजेंसी हैशटेग टीवी सीरियल में कार्य किया। इसके बाद 2020 में फिल्म लूडो, महारानी, अन्या, फिल्म प्लान ए प्लान बी जैसी बड़ी फिल्मों में कार्य किया है। यह फिल्में सिनेमा घरों से लेकर ओटीटी प्लेट फार्म पर रिलीज हुई।
बड़ी बाॅलीवुड हस्तियों साथ किया कार्य
बाॅलीवुड में पहुचने के बाद दिशा को लगातार सफलता मिलती रही है। वह अपनी प्रतिभा के बल पर बाॅलीवुड के बड़े चेहरों के साथ कार्य कर चुकी हैं। जिसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, भूमि पांडेलकर, कुशा कपेला, हूमा कुरैशी, आदित्य राय कपूर मुख्य हैं। उनकी भूमि पांडेलकर के साथ बनी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई हैं। हालांकि इस फिल्म का शूट पूरा हो चुका है और जल्द ही रिलीज होने की तिथि की घोषणा की जायेगी।


