पीड़ितों का आंसू पोछना मेरा दायित्व है - अमितेष
ग्राम पंचायत कोपरा के रंगमंच में नए राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजिम। ग्राम पंचायत कोपरा के रंगमंच में नए राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को नए राशनकार्ड का वितरण मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित विधायक अमितेष शुक्ल ने की। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के कारण मैं 58 हजार वोटों से जीत हासिल किया हूं, जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
पूर्व में भाजपा की सरकार ने राशन कार्ड के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला किया है। इस कारण वर्तमान में कांग्रेस सरकार ने हितग्राहियों को नए राशन कार्ड देने की योजना बनाई है। जिन लोगों का राशनकार्ड नहीं बना है, ऐसे परिवार का भी राशन कार्ड हमारी सरकार बना जा रही है।
जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया है, उनका जोड़ा जाएगा। पूर्व की भाजपा सरकार ने भेदभाव कर लोगों का राशन कार्ड बनाया था, लेकिन हमारी सरकार सबको राशन देने की योजना लेकर आई है। विधायक ने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है। देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका असर गरीब के घरों में देखा जा सकता है। राज्य सरकार हरसंभव लोगों को राहत देने की योजनाओं पर काम कर रही है।
मेरा फर्ज है कि हर किसी के दुख-सुख में सहभागी बन सकूं। पीड़ितों की आंखों का आंसू पोंछना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी गरीबों की झोपड़ी में अचानक पहुंचकर पड़ताल कर सकता हूं। इसलिए प्रशासन चुस्त होकर गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए। ऐसा नहीं होने पर अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जनपद उपाध्यक्ष रूपेश साहू, ओंकार सिंह ठाकुर, ठाकुर राम साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सीईओ स्वेच्छा सिंह, सरपंच डॉ. डाली साहू, जनपद सदस्य नारायण साहू, युकां नेता योगेश साहू, होरीलाल साहू, रिकेश साहू, मोतीलाल साहू, संध्या ठाकुर, दुलारी साहू, खेमू साहू, ईशु तारक, पन्नालाल साहू, अवध सिन्हा, नंदकुमार साहू, वेदप्रकाश, संतू साहू, श्रवण साहू, धनंजय साहू, मोनू वर्मा, डोमार सिन्हा, समन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 14 गांव के ग्रामीणों को नए राशन कार्ड बांटे गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोपरा सहित जेंजरा, देवरी, टेका, रोहिना, भेंड्री, लोहरसी, तर्रा, सुरसाबांधा, कुरुसकेरा, श्यामनगर, परतेवा, लफंदी, रवेली आदि के हितग्राही शामिल हुए।


